Sunday, 25 February 2018

है ये पावन

है ये पावन भ्रमि, यहाँ बार बार आना
मुनिसृत्रत के चरणों में, आकर के झुक जाना ....

तेरे मस्तक मुकुट है, तेरे कानों में कुण्डल है .... 2
तूँ करुणा सागर है, मुझ पर करुणा
है ये पावन
तेरा तीर्थ सुन्दर है, तूँ प्राणों से प्यारा है
मेरी विनती सुन लेना, बेड़ा पार लगा देना
है ये पावन
तूँ जीवन स्वामी है, तूँ अंतर्यामी है.... 2
तेरी सांवली सूरत ये, मेरे मन को लुभाती है
है ये पावन
तेरा शास्न सुन्दर है, सभी जीवों का तारक है.... 2
*वीर महिला मंडल" को, प्रभु पार लगा देना
है ये पावन

No comments:

Post a Comment