मेरा छेटा सा संसार, दादा आ जाओ एक वार ।
मेरा नन्हा सा रसंसार, दादा आ जाओ एक वार /
अब द्वार तुम्हारे मैं आया, और दर्श तुम्हारा पाया
दादा दो मुझे अपना प्यार...
दादा आ जाओ ।
तुम्हें दीन दयालु कहते, दुखियों को पार लगाते
अब मेरी भी सुनलो पुकार
दादा आ जाओ ।
मेरी आँखो के आँसू देखो, चौराशी के चक्कर मिटा दो
तेरी जीत हुई है मेरी हार
दादा अ जाओ ।
लाज मेरी बचानी पडेगी, नैया पार लगानी पड़ेगी
मेरी नैया के खेवनहार
दादा आ जाओ ।
No comments:
Post a Comment